प्रेम ही ईश्वर है,यह ही नशवर है,यह ही नर को नारायण से जोड़ता है
प्रेम ही बापू का सरूप है,बापू प्रेम की ही परिभाषा है,वो समाज में प्रेम ही तोह बाटने आए है,उनका अहम् तत्पर्ये समाज में फेले भेद भाव को हटाकर प्रेम की ज्योत परजालित करना है,वेह चारो और प्यार बाटते चाहे हिंदू हो या मुस्लमान,सिख या ईसाई,सबको समान नज़र से देखते,सभी के सुख दुःख बाटते,अगर कोई दुखी होता तोह बापू के समक्ष आते ही बापू उसके दुःख हर लेते और चारो और प्रेम का वातावरण कर देते ,बापू का यह भी कहना है कि
जितना हम प्रेम को समाज में फेलायेगे ,उतना ही अपने निकट हम मालिक को पाएंगे!!!!
प्रेम ही बापू का सरूप है,बापू प्रेम की ही परिभाषा है,वो समाज में प्रेम ही तोह बाटने आए है,उनका अहम् तत्पर्ये समाज में फेले भेद भाव को हटाकर प्रेम की ज्योत परजालित करना है,वेह चारो और प्यार बाटते चाहे हिंदू हो या मुस्लमान,सिख या ईसाई,सबको समान नज़र से देखते,सभी के सुख दुःख बाटते,अगर कोई दुखी होता तोह बापू के समक्ष आते ही बापू उसके दुःख हर लेते और चारो और प्रेम का वातावरण कर देते ,बापू का यह भी कहना है कि
जितना हम प्रेम को समाज में फेलायेगे ,उतना ही अपने निकट हम मालिक को पाएंगे!!!!
धूल तेरे चरणों की बापू चन्दन और अबीर बनी
ReplyDeleteजिसने लगाई निज मस्तक पर उसकी तो तकदीर बनी
धूल तेरे चरणों की
हर वस्तू का मोल है जग में इस वस्तू का मोल नहीं
चरणधूल से बढ़कर जग में चीज कोई अनमोल नहीं
बापू नैनो में झांको तो सदा झलकता प्यारा है
ReplyDeleteबापू के हाथों में देखो, पलता ये संसार है
अब तो सांई द्वार को छोड़ ओर कहीं ना जाना
बापू नाम की माला का मैं बन जाऊँ एक दाना
मैं हुआ दीवाना ओ लोगो हुआ दीवाना
मैं सांई का दीवाना मैं बापू का दीवाना