बापू जी अपने पवित्र चरणकमल ही हमारी एकमात्र शरण रहने दो....
मेरे साथ साया है बापू का, बस ये तसल्ली की बात है |
मैं तेरी नज़र से न गिर सका, मुझे हर नज़र ने गिरा लिया ||
तेरी रहमते बेहिसाब हैं, करूँ किस जुबान से शुक्रिया |
मुझसे जब भी कोई खता हुई, तुने फिर गले से लगा लिया ||
तेरी शान तेरे जलाल को, मैंने जब से दिल मैं बिठा लिया |
मैंने सब चिराग बुझा दिये, मैंने इक चिराग जला लिया ||...
बापू जी अपने पवित्र चरणकमल ही हमारी एकमात्र शरण रहने दो...
मेरे साथ साया है बापू का, बस ये तसल्ली की बात है |
मैं तेरी नज़र से न गिर सका, मुझे हर नज़र ने गिरा लिया ||
तेरी रहमते बेहिसाब हैं, करूँ किस जुबान से शुक्रिया |
मुझसे जब भी कोई खता हुई, तुने फिर गले से लगा लिया ||
तेरी शान तेरे जलाल को, मैंने जब से दिल मैं बिठा लिया |
मैंने सब चिराग बुझा दिये, मैंने इक चिराग जला लिया ||...
बापू जी अपने पवित्र चरणकमल ही हमारी एकमात्र शरण रहने दो...
मन की अभिलाष यही वाणी तेरी सुने
ReplyDeleteआँखों की प्यास यही दर्शन तेरा मिले
सांसो में तेरे नाम का गुंजन रहे
यही अर्ज सूबह शाम साईआसाराम साईआसाराम
जप ले मन एक नाम साईआसाराम साईआसाराम
तेरे नाम के सहारे जीवन बिता रहा हूं ,जैसी भी निभ रही है वैसी निभा रहा हूं,
ReplyDeleteतुम सबके राज़दां हो हर दिल की जानते हो, फ़िर भी ये हाले दिल मैं तुमको सुना रहा हूं..
मुझसे सहा न जाये अब ग़म ये ज़िन्दगी का, नन्हीं सी जाँ पे कैसे-कैसे सदमे उठा रहा हूं..
जब तक रहूं मैं ज़िन्दा इज़्ज़त की भीख़ देना, ये आस लेके साँई तेरे दर पे आ रहा....