जय साँईआसारामजी बापू।।।
इस कदर मन मेरा प्यासा है तेरे कुरबत का,
इतना बरसो कि मेरे जिन्दगी को जल थल कर दो,
बना के रंग हिन्ना के हाथ हथेली पर
याँ कि पलकों तले आँख का काजल कर दो,
तेरी कुरबत हो इतनी कि तू नस नस में मेरे
समा के, मेरी हसरतों को मुकमिल कर दो।
मेरा बापू प्यारा बापू सबसे न्यारा मेरा बापू
ॐ साँई आसारामजी बापू।।।
इस कदर मन मेरा प्यासा है तेरे कुरबत का,
इतना बरसो कि मेरे जिन्दगी को जल थल कर दो,
बना के रंग हिन्ना के हाथ हथेली पर
याँ कि पलकों तले आँख का काजल कर दो,
तेरी कुरबत हो इतनी कि तू नस नस में मेरे
समा के, मेरी हसरतों को मुकमिल कर दो।
मेरा बापू प्यारा बापू सबसे न्यारा मेरा बापू
ॐ साँई आसारामजी बापू।।।
No comments:
Post a Comment